सुनीता विल्लियम्स यह वह नाम है जिसे लगभग पूरा वर्ल्ड जानता है जी हा दोस्तों हम जानते है कि सुनीता विलियम्स एक अमेरिकन एस्ट्रोनॉट है, जो अमेरिका में नासा (NASA) के लिए काम करती है, इनका सम्बन्ध भारत से भी जुड़ा हुआ हैं, इनके पिता भारतीय मूल के है जो भारत के लोगो के लिए गर्वे की बात है साथियो सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ जून 2024 को Boeing Starliner spescraft में 8 दिनों के लिए अंतरिक्ष स्टेशन गये हुए थे

आजलगभग 9 महीने हो गये
सुनीता विलियम्स लगभग 9 महीने हो चुके है वो अभी तक वापस नहीं आ पाई हैं दोस्तों जब नासा ने यह मिशन लांच किया था तब सभी को उम्मीद थी कि सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी Barry “Butch”Wilmore कुछ दिनों में वापस आ जायेगे,लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
क्योकि इस मिशन के दौरान कई समस्याएँ सामने आई,जैसे स्पेसक्राफ्ट में leaks और इंजन से जुडी समस्याएँ। इन समस्याओं के कारण ही वे अभी तक नहीं लोट पाई हैं, NASA और Boeing की टीम इन समस्याओं का हल निकालने में लगी हुई हैं।इनकी टीम तीन बार प्रयास कर चुकी हे लेकिन कामयाब नहीं हुई।
स्पेस X का FALCON पंहुचा ISS
जी हा दोस्तों alon musk की कम्पनी स्पेस X का फाल्कन यान इंटरनेशनल अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया जिसकी कुछ तस्वीर भी आ गई।
ताजा जानकारी के अनुसार स्पेस X कम्पनी का फाल्कन अंतरिक्ष यान क्रू-10 के सदस्यो को लेकर अंतरिक्ष स्टेशन पहुँच चुका है जो कि क्रू-9 के सदस्यों को लेकर भारतीय समय अनुसार 19 मार्च दिन बुधवार को वापस आ रहा है ऐसा बताया गया है
क्रू-10 के सदस्य
क्रू-10 के जो सदस्य इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन वहा पहुंचे हे उनमे अमरीका के(1) ऐनी सी. मैक्लेन (2) जापान के ताकुया औनिशी (3) रूस के किरिल मेस्कोव (4) अमेरिका के निकोल एयर्स शामिल।
क्रू-9 के सदस्य
क्रू-9 के सदस्य जो वापिस आएंगे (1) सुनीता विलियम्स (2) बुच विलमोर
हम भगवान से प्रार्थना करते हे की सुनीता विलियम्स और उनके साथी की सुरक्षित घर वापसी हो।