meerut हत्याकांड क्या है

meerut हत्याकांड क्या है
पति और पत्नी
पति का नाम सौरभ कुमार और पत्नी का नाम मुस्कान रस्तोगी है इन दोनों की एक 6 साल की बेटी है सौरभ पति लंदन में एक नौकरी करता था।

प्यार और शादी
मिली जानकारी के अनुसार सौरभ और मुस्कान रस्तोगी एक दूसरे से प्यार करते थे क्योंकि दोनों काई बार घर से भी भाग चुके थे बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला किया था मगर सौरभ के घरवालों ने मना कर दिया था दोनों ने भाग कर या परिवार के खिलाफ शादी कर ली थी सौरव के घरवाले पहले शादी से खुश नहीं थी पर बेटे की प्यार की खातिर उन्हें झुकना पड़ा।

मुस्कान 6 माह सौरभ के घर में रही
शादी के बाद मुस्कान 5 से 6 महीने में सौरभ के घर में रहती है पर बाद में मुस्कान और सौरभ के घर वालों की बीच में झगड़े होने लगते हैं मुस्कान, सौरभ के परिवार वालों को धमकियां भी देती थी कि तुम सबको जेल करवा दूंगी, सौरभ के पिता ने तंग आकर दोनों को घर से बेदखल कर दिया था, तब मुस्कान और सौरभ किराय के मकान में रहने लगे.

जब सौरव को पता चला मुस्कान के प्रेम प्रसंग का
जब सौरभ को पता चला की मुस्कान का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो सौरभ ने फोन पर भाई को बताया भाई ने कहा छोड़ कर वापस आ जाओ सौरभ मुस्कान को तलाक देना चाहता था पर मुस्कान तलाक नहीं दे रही थी सौरभ भी उसे बहुत प्यार करता था सौरभ ने इसीलिये तलाक का इरादा छोड़ दिया था.

मुस्कान करती थी नशा
मेरेठ हत्याकांड में मुस्कान के परिवार वालों ने बताया कि मुस्कान बहुत ज्यादा नशा करती थी शराब पीती थी नशे की इंजेक्शन भी लगाती थी और पाउडर भी लेती थी साहिल और मुस्कान काई बार मुस्कान के कमरे पर एक साथ शराब पीते थे इस का पता उनको मकान मालिक को चला गया था

मुस्कान और प्रेमी साहिल शुक्ला
मेरठ हत्याकांड में मुस्कान और साहिल शुक्ला बचपन में एक स्कूल में पढ़ते थे दोनों ने क्लास आठवीं तक साथ में पढ़ाई की थी बाद में दोनों अलग-अलग हो गए थे पति सौरभ के लंदन जाने के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल शुक्ला में फिर से नजदीकियां बढ़ गई थी

साहिल शुक्ला अपनी मां से करता था बातें
जानकारी के अनुसार meerut हत्याकांड साहिल सुक्ला अपनी मा से बातें करता था साहिल शुक्ला एक छोटे से कामरे में रहता था जिस कमरे में वह रहता था कामरे में दीवारों पर कुछ ऐसी चित्रा या तसवीरें बानी हुई थी जिसे लगता है कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था या वह जादू टोना तंत्र मंत्र जैसे चीजों में विश्वास मानता था
मुस्कान साहिल की मां बनकर साहिल से फोन पर चैटिंग करती थी

प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिस
मेरठ हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुस्कान और साहिल शुक्ला ने मिलकर सौरभ को मारने का प्लान बनाया था, जानकरी के अनुसर मुस्कान ने पहले से ही चाकू और बैग खरीदा था
25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था इसलिए, सौरभ लंदन से वापस आ गए
मिली जानकरी की अनुसर 25 फरवरी को ही और उसका प्रेमी साहिल सौरभ को मारना चाहते थे परंतु उस रात सौरभ ने शराब नहीं पी इसिलिये मार नहीं सके।

3 मार्च की रात
3 मार्च को उनकी बेटी के पेपर ख़तम हो गए इसीलिये मुस्कान अपनी बेटी को माँ के घर छोड़ आई
3 मार्च की रात को मुस्कान ने सौरभ का मनपसंद खाना बनाया है और उस खाने में नशीली दवाई मिला देती है मौत से अंजान सौरभ खाना खाकर नशे में सो जाता है, पत्नी मुस्कान अपने प्रेमी साहिल को फोन करके बुला लेती है, फिर दोनों मिलकर चाकू से सौरभ को मौत के घाट उतार दिया जाता है
मुस्कान का प्रेमी साहिल उसके सर और दोनों हाथों की हथेलियों को काटकर एक बैग में भरकर अपने कमरे पर वापस आ जाता है

लाश को छुपाया ड्रम में
मेरथ हत्याकांड के अरोपी अगले दिन सौरभ की लाश को ड्रम में भरकर उसके ऊपर से सीमेंट का घोल ड्रामा में डाल देते हैं जिसकी बॉडी सीमेंट में जाम जाए और पहचान में ना आए।
इस तरह से शरीर को ड्रम में छुपाया जाता है उसके बाद दोनों वापस घूमने के लिए शिमला और मनाली चले जाते हैं।

पुलिस ने किया गिरफ़्तार
मेरठ हत्याकांड के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है और दोनों से पूछाताछ चल रही है हत्या के पीछे की सारी वजहों को जानने के लिए दोनों से पूछा जा रहा है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top